दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद बीएमडब्ल्यू कार चला रही महिला और उसके पति ने घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाने के बजाय हादसे वाली जगह से 19 किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया. देखें इसपर DCP क्या बोले.