मध्यप्रदेश और राजस्थान में छोटे बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. अब तक दोनों राज्यों में कुल 11 बच्चों की जान जा चुकी है. आरोप है कि सरकारी अस्पतालों से मिले कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत हुई है. अकेले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत हुई, वहीं राजस्थान के भरतपुर और सीकर में दो बच्चों की मौत हो गई.