बिहार में बेरोजगारी और पलायन के बीच नौजवानों द्वारा रील बनाने का चलन बढ़ रहा है. एक नेता के डांस स्टेप्स भी वायरल हुए, जिस पर उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद सबके हाथ में काम होगा और कोई सड़क पर रील नहीं बनाएगा. जेडीयू और बीजेपी ने इस पर विकास के दावे किए, लेकिन सवाल उठे कि पहले के विकास की चर्चा क्यों नहीं होती.