भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का उल्लंघन जारी है, जिससे पूर्ण युद्ध की आशंका जताई जा रही है. सैन्य ताकत के आकलन में, भारत पैदल सेना, टैंक, तोपों, परमाणु हथियारों और मिसाइल क्षमता में पाकिस्तान से काफी आगे है. कथित तौर पर, पाकिस्तान ने अपना गोला-बारूद यूक्रेन को बेच दिया है, और उसके पास अब केवल "तीन 4 दिन" का ही रिज़र्व बचा है.