भारत के हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय कार्रवाई में पाकिस्तान के चार एयरबेस ध्वस्त कर दिए गए हैं, जहां से मिसाइलें दागी जा रही थीं और एयर कमांड कंट्रोल सिस्टम संचालित थे. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमाओं पर लगातार हमलों, ड्रोन और मिसाइलों के इस्तेमाल के बाद ये जवाब दिया गया है.