सलमान खान को एक और धमकी मिली थी. उनके घर के बाहर गोलियां बरसाई गई थी. इस इंसीडेंट ने खान परिवार और फैंस को जहां शॉक में डाल दिया, वहीं कई लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया. कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया. इस पर अरबाज खान का गुस्सा भड़क उठा है. उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है, जो इस पर बिना वजह कमेंट कर रहे हैं.