पीएम मोदी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में हैं। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भी वहीं हैं. पिछले दो दिनों में पीएम मोदी ने बंद और खुले सत्र दोनों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स के भविष्य से लेकर स्पेस रेस तक की बात की.