आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी निगेटिव बातें हो रही हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' की तुलना 'पीके' से की जा रही है. लोगों का कहना है कि दोनों फिल्मों में आमिर ने एक जैसी एक्टिंग की है. अब इस पर आमिर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि दोनों किरदारों में काफी अंतर है. लोग कई पहलुओं को लेकर इस फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड भी किया जा रहा था. लेकिन इस बारे में जनता की राय क्या है, इसके लिए देखें संजय की नजर से.