फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आमिर ने किसके कहने पर बदल डाले लाल सिंह चड्ढा के ये सीन्स. साउथ फिल्मों की वजह से खत्म हो रहे बॉलीवुड की बहस पर आलिया ने दिया बड़ा बयान. देखें इंडस्ट्री से जुड़े बड़े अपडेट्स.
जागरण करने गई थी हरियाणवी सिंगर राकेश श्योरण पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचीं
हरियाणवी सिंगर राकेश श्योरण को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश श्योरण पर अंजान युवकों द्वारा फायरिंग की गई है. राहत की खबर ये है कि वो इस हमले में बाल-बाल गई हैं. आइये जानते हैं कि सिंगर के साथ ये घटना कब और कैसे हुई.
Koffee With Karan 7: बच्चों के बाद 'क्वालिटी सेक्स' सच या झूठ? करण जौहर की बात सुन आमिर खान बोले- कैसे सवाल पूछ रहा है?
करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण के अपकमिंग एपिसोड में धमाल मचने वाला है. करण जौहर के कॉफी काउच पर इस बार करीना कपूर खान और आमिर खान अपने खास अंदाज से शो के एंटरटेनमेंट लेवल को हाई करने वाले हैं. शो में इस बार करण और करीना अपनी सेक्स लाइफ पर बहस करते दिखेंगे.
'हिंदी सिनेमा खत्म...', साउथ सिनेमा के सामने क्यों फीका पड़ा बॉलीवुड? आलिया भट्ट ने बताया
हिंदी सिनेमा लंबे समय से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही हैं. ना तो स्टार्स की पॉपुलैरिटी काम आ रही है और ना ही फिल्म की स्टोरीलाइन. वहीं, दूसरी ओर साउथ की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. अब आलिया भट्ट ने हिंदी और साउथ फिल्मों के बिजनेस पर रिएक्ट किया है.
Forrest Gump के एडल्ट सीन्स से Aamir Khan ने की तौबा, Laal Singh Chaddha में नहीं किए शामिल, बताई वजह
बस 8 दिन का इंतजार और फिर सिल्वर स्क्रीन पर आप लाल सिंह चड्ढा यानी आमिर खान से मिल सकेंगे. रक्षा बंधन के फेस्टिव वीक में ये फिल्म रिलीज हो रही है. आमिर की ये मूवी 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. लेकिन क्या आप जानते हैं मेकर्स ने फॉरेस्ट गंप के कुछ पार्ट्स को लाल सिंह चड्ढा में शामिल नहीं किया है.
क्या कॉपी है Har Har Shambhu गाना, विदेशी महिला के कृष्ण भजन से चुराई गई धुन? जानें पूरा सच
हर हर शंभू...वो गाना जिसने इसे गाने वाले सिंगर्स की किस्मत बदल दी. 2 महीने पहले आया ये भोले का गाना सबका पसंदीदा बन गया है. इसे अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया. 'हर हर शंभू' शिव स्तोत्र की धुन, सिंगिंग, लिरिक्स से लेकर इसका प्रेजेंटेशन सब कुछ दमदार है. पर क्या आप जानते हैं 'हर हर शंभू' गाने की धुन विदेशी महिला अच्युत गोपी (Acyuta Gopi) के पॉपुलर कृष्ण भजन से ली गई है. तो क्या आपका फेवरेट सॉन्ग रियल नहीं बल्कि चुराया गया है? जानते हैं पूरा सच.