scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal SSC Scam: नोटों का पहाड़, कई बंगले, कुत्तों के लिए अलग से फ्लैट...,देखें बंगाल के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी

West Bengal SSC Scam: नोटों का पहाड़, कई बंगले, कुत्तों के लिए अलग से फ्लैट...,देखें बंगाल के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी

तृणमूल कांग्रेस का मूलमंत्र बताया गया मां-माटी और मानुष लेकिन इस नारे को लेकर आरोप है कि ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपने हिसाब से बदल लिया. मैं, मेरा और सिर्फ मेरा के करप्शन का फॉर्मूला, दावा है कि मंत्री ने बंगाल में इजाद कर लिया जिसमें ईडी के मुताबिक अर्पिता ने पूछताछ के दौरान ये स्वीकार किया कि उसके घर से मिले 21 करोड़ कैश का संबंध सीधे मंत्री पार्थ चटर्जी से है. ईडी अपनी जांच में कहती है कि अर्पिता के घर से एक दो दिन के भीतर करोड़ों का ये कैश कहीं और भेजा जाने वाला था. इस वीडियो में देखें बंगाल के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी. 

According to the ED, Arpita admitted during interrogation that the 21 crore cash found from her house is directly related to Minister Partha Chatterjee. ED says in its investigation that within a day or two from Arpita's house, this cash of crores was going to be sent elsewhere. Watch the full story of Bengal's corruption in this video.

Advertisement
Advertisement