scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्वोत्तर के विकास के लिए Amit Shah ने बताया तीन 'E' का मंत्र, देखें

पूर्वोत्तर के विकास के लिए Amit Shah ने बताया तीन 'E' का मंत्र, देखें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स में गुरुवार को अपना संबोधन दिया. अमित शाह ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भूमि का समझौत करके पूर्वोत्तर का क्षेत्र बांग्लादेश के बंदरगाह से 2 साल के अंदर ही जुड़ जाएगा और बहुत बड़ा रास्ता दुनिया में जाने के लिए पूर्वोत्तर में उद्योग लगाने वालों के लिए खुल जाएगा. शाह ने कहा कि हम क्षेत्र को तीन E- 'एम्पैथी , इम्पावरमेंट, इनबेलर' के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.

Union Home Minister Amit Shah addressed the Annual Session of the Indian Chamber of Commerce. 'We want to move forward with three E's-'Empathy, Empowerment, Enabler', said Amit Shah.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement