एक तरफ दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाके भीषण गर्मी से तप रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सिक्किम में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हो रही है. पूर्वी सिक्किम के सारथांग में जबरदस्त हिमपात हुआ है, जिससे सड़कें बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. इस ताज़ा बर्फबारी ने पर्यटकों को खूब आकर्षित किया है और सिक्किम आने वाले सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है.