scorecardresearch
 
Advertisement

एयरबस A320 में सोलर रेडिएशन से तकनीकी खराबी, भारत पर भी बड़ा असर

एयरबस A320 में सोलर रेडिएशन से तकनीकी खराबी, भारत पर भी बड़ा असर

एयरबस A320 के विमानों में सोलर रेडिएशन के कारण तकनीकी समस्या सामने आई है, जिससे फ्लाइट कंट्रोल डाटा प्रभावित हो सकता है. एयर इंडिया ने 40% विमानों को सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए रीसेंट किया है. यह समस्या नेविगेशन और इंजन कंट्रोलिंग को प्रभावित कर सकती है और कई देशों में एयरबस के 6000 विमानों को रिकॉल किया गया है.

Advertisement
Advertisement