पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस अटैक से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, सीएम योगी ने बड़े हमले को लेकर इरादे साफ कर दिए थे. देखें बयान.