scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक की खबर का असर, यूपी में पीएम आवास योजना के भ्रष्टाचारियों पर FIR दर्ज

आजतक की खबर का असर, यूपी में पीएम आवास योजना के भ्रष्टाचारियों पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के घर का पैसा खाने वाले भ्रष्टाचारियों पर आजतक की खबर का असर हुआ है. भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आज तक संवाददाता कुमार अभिषेक ने दिखाया था क‍ि गरीबों को घर देने वाली देश की एक जरूरी स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा, भ्रष्टाचारी अपने खाते में डाल ले रहे हैं. खबर दिखाने के बाद हमीरपुर के इस छिमौली गांव में पनपते भ्रष्टाचार के गृहप्रवेश पर अधिकारियों की नींद टूटी है. पीड़ितों को अपना पैसा मिलने और घर बनने की उम्मीद जगी है. क्योंकि 24 घंटे के भीतर ग्राम प्रधान, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और लेखाकार के खिलाफ प्रशासन ने FIR दर्ज करा दी.

An FIR has been lodged against the accused of the corruption of the PM housing scheme in Uttar Pradesh. This is the effect of Aajtak news. After showing the news, the officials have finally woken up from their sleep FIR has been lodged against the village head, computer operator, gram panchayat development officer, and accountant.

Advertisement
Advertisement