हिंदी पत्रकारिता में 40 साल से कम उम्र के 40 पत्रकारों में से 6 पुरस्कार आजतक को दिए गए हैं. समाचार फोर मीडिया 40 अंडर 40 पत्रकारिता अवॉर्ड आजतक की चित्रा त्रिपाठी, नेहा बाथम, आशुतोष मिश्रा, मिलन शर्मा, अऱविंद ओझा और रविशपाल सिंह को मिला है. पत्रकारिता के क्षेत्र में इनके बेहतरीन योगदान और काम को देखते हुए ये अवॉर्ड मिला है.