E4M द्वारा 40 वर्ष से कम उम्र के 40 अंग्रेजी पत्रकारों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया. इन 40 पत्रकारों में जगह बनाते हुए इंडिया टुडे के 6 युवा पत्रकारों ने अवॉर्ड्स कब्जाए. जिनमें पूजा शाली, प्रीति चौधरी, ऐश्वर्या पालीवाल, सौम्या सक्सेना, जपनीत वढेरा और इंडिया टुडे की 'डेली ओ' की संपादक अनन्या भट्टाचार्य शामिल रहे. बता दें कि देशभर से सैकड़ों एंट्रीज में से ये 40 नाम चुने गए. हर कैंडिडेट को अनुभवी पत्रकारों की एक प्रतिष्ठित जूरी के द्वारा चयनित किया गया.