ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपुल्स ऑफिस आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करते हुए कंपनी ने दी है और बताया कि उनका 13 साल लंबा कार्यकाल अब खत्म हो गया है.
कंपनी ने सेबी की लिस्टिंग रेगुलेशन स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए जोमैटो ने कहा कि को-फाउंडर और चीफ पीपुल्स ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिससे खाद्य वितरण दिग्गज में उनका 13 साल का कार्यकाल खत्म हो गया है.
आकृति ने अपने इस्तीफा के बारे में जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल को ईमेल कर जानकारी दी. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, दीपी जैसा कि चर्चा हुई, मैं औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप रही हूं जो आज 27 सितंबर, 2024 को प्रभावी है. 13 साल अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन समृद्ध यात्रा रही है. मैं हर चीज के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं बस हमेशा आप से एक कॉल दूर रही हूं. आपको और सभी को शुभकामनाएं.
उन्होंने बताया कि वह साल 2011 में फाइनेंस और संचालन में सीनियर मैनेजर के रूप में जोमैटो में शामिल हुईं थीं. बाद में उन्होंने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में काम किया. ये पद साल 2020 में अक्षत गोयल को सौंप दिया गया था. फिलहाल वह चीफ पील्पुल ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं.