उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क और एसपी विधायक इकबाल मलिक के बेटे शोएब इक़बाल बुधवार को संभल हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए. न्यायिक आयोग ने हिंसा के आरोपी सांसद बर्क और विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए लखनऊ में आयोग के दफ्तर में तलब किया था. इससे पहले एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लखनऊ में आयोग के सामने पेश जो चुके हैं.
पूछताछ के बाद न्यायिक आयोग कार्यालय से बाहर निकले बर्क ने कहा कि मैं पूरी तरीके से निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा है. एक सांसद को न्याय पाने के लिए कड़ी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है, हमें अगर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े तो आम जनता का क्या हाल होता होगा. ज्यादा जानकरी अभी नहीं दे सकता. मीडिया बन्धुओं से अनुरोध है कि ट्रायल न करें, आरोप अलग है, साबित करना अलग बात है. मैं देश की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य हूं और संविधान के दायरे में रहकर देश को आगे ले जाने पर विश्वास रखता हूं. मुझे न्यायलय पर विश्वास है, हमें और हमारी जनता को न्याय मिलेगा.
न्यायिक आयोग के लिए सपा विधायक के बेटे सुहेल इकबाल के बयान भी काफी जरूरी हैं, क्योंकि 24 नवंबर को जब सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई थी तो उससे डेढ़ घंटे पहले सुहैल इकबाल जामा मस्जिद के सामने मस्जिद कमेटी के सचिव मसूद अली फारूकी के घर में मौजूद थे. जिस समय हिंसा भड़की उस समय भी वह इस घर के अंदर मौजूद थे. पुलिस ने उनसे घर जाने के लिए कहा था.
इनके अलावा 19 नवंबर को भी सुहैल इकबाल जामा मस्जिद के अंदर मौजूद थे, जिस समय मस्जिद के अंदर पहला सर्वे हुआ था. सर्वे के दौरान मस्जिद के पश्चिम में हिस्से में भीड़ में नारेबाजी की थी, लेकिन उस समय मामला पुलिस ने शांत करा दिया था.
एसआईटी ने 3 घंटे तक की थी पूछताछ
एसआईटी ने मंगलवार को जियाउर रहमान बर्क से 3 घंटे तक पूछताछ की थी. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. SIT यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या हिंसा के पीछे बर्क का हाथ था. उन पर संभल की जामा मस्जिद हिंसा में शामिल होने की संभावना का आरोप है.
कई आरोपों में घिरे सपा सांसद
इससे पहले जियाउर रहमान बर्क के संभल में बने निजी मकान में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा उनके खिलाफ बिना नक्शे का कई मंजिला मकान बनाने और जमीन कब्जे का मामला भी दर्ज है. सपा सांसद कई आरोपों में घिरे हुए हैं. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन उनके खिलाफ माहौल कुछ ऐसा है कि कभी भी कोई बड़ा एक्शन हो सकता है.