scorecardresearch
 

जियाउर रहमान बर्क लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने पेश, संभल हिंसा पर सवाल का दिया जवाब

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और एसपी विधायक इकबाल मलिक के बेटे शोएब इक़बाल को संभल हिंसा के सिलसिले में पूछताछ के लिए न्यायिक आयोग ने बुलाया था. इसके लिए वे लखनऊ में आयोग के दफ्तर पहुंचे. इससे पहले इस मामले में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए थे.

Advertisement
X
जियाउर रहमान बर्क (तस्वीर: PTI/फाइल)
जियाउर रहमान बर्क (तस्वीर: PTI/फाइल)

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क और एसपी विधायक इकबाल मलिक के बेटे शोएब इक़बाल बुधवार को संभल हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए. न्यायिक आयोग ने हिंसा के आरोपी सांसद बर्क और विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए लखनऊ में आयोग के दफ्तर में तलब किया था. इससे पहले एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लखनऊ में आयोग के सामने पेश जो चुके हैं.

Advertisement

पूछताछ के बाद न्यायिक आयोग कार्यालय से बाहर निकले बर्क ने कहा कि मैं पूरी तरीके से निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा है. एक सांसद को न्याय पाने के लिए कड़ी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है, हमें अगर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े तो आम जनता का क्या हाल होता होगा. ज्यादा जानकरी अभी नहीं दे सकता. मीडिया बन्धुओं से अनुरोध है कि ट्रायल न करें, आरोप अलग है, साबित करना अलग बात है. मैं देश की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य हूं और संविधान के दायरे में रहकर देश को आगे ले जाने पर विश्वास रखता हूं. मुझे न्यायलय पर विश्वास है, हमें और हमारी जनता को न्याय मिलेगा. 

न्यायिक आयोग के लिए सपा विधायक के बेटे सुहेल इकबाल के बयान भी काफी जरूरी हैं, क्योंकि 24 नवंबर को जब सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई थी तो उससे डेढ़ घंटे पहले सुहैल इकबाल जामा मस्जिद के सामने मस्जिद कमेटी के सचिव मसूद अली फारूकी के घर में मौजूद थे. जिस समय हिंसा भड़की उस समय भी वह इस घर के अंदर मौजूद थे. पुलिस ने उनसे घर जाने के लिए कहा था.

Advertisement

इनके अलावा 19 नवंबर को भी सुहैल इकबाल जामा मस्जिद के अंदर मौजूद थे, जिस समय मस्जिद के अंदर पहला सर्वे हुआ था. सर्वे के दौरान मस्जिद के पश्चिम में हिस्से में भीड़ में नारेबाजी की थी, लेकिन उस समय मामला पुलिस ने शांत करा दिया था.

एसआईटी ने 3 घंटे तक की थी पूछताछ

एसआईटी ने मंगलवार को जियाउर रहमान बर्क से 3 घंटे तक पूछताछ की थी. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. SIT यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या हिंसा के पीछे बर्क का हाथ था. उन पर संभल की जामा मस्जिद हिंसा में शामिल होने की संभावना का आरोप है.

यह भी पढ़ें: 300 साल पुरानी मजार से करोड़ों रुपए की आमदनी, मगर कोई हिसाब नहीं... संभल में वक्फ प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे और उगाही की शिकायत

कई आरोपों में घिरे सपा सांसद

इससे पहले जियाउर रहमान बर्क के संभल में बने निजी मकान में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा उनके खिलाफ बिना नक्शे का कई मंजिला मकान बनाने और जमीन कब्जे का मामला भी दर्ज है. सपा सांसद कई आरोपों में घिरे हुए हैं. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन उनके खिलाफ माहौल कुछ ऐसा है कि कभी भी कोई बड़ा एक्शन हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement