scorecardresearch
 

पाकिस्तान के मददगार, जासूसी के गुनहगार... जानें कौन हैं ज्योति के बाद गिरफ्तार हुए 7 आरोपी

जासूसी के नेटवर्क की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे होते जा रहे हैं. STF ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह से पूछताछ की. आरोप है कि हरकीरत ने ज्योति को पाकिस्तान का वीजा दिलाने और जत्थे के साथ पाकिस्तान भेजने में मदद की थी.

Advertisement
X
जासूसी के आरोप में धड़ाधड़ गिरफ्तारी
जासूसी के आरोप में धड़ाधड़ गिरफ्तारी

पाकिस्तान एक तरफ भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहा है, आतंकियों को पालता रहा है, कश्मीर में दहशतगर्दी को बढ़ावा देता रहा है तो दूसरी ओर भारत के खिलाफ भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को जासूसी के लिए अपने जाल में फंसा रहा है. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जो पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में आए और फिर जासूसी के नापाक मिशन में जुट गए. इसके अलावा हालिया घटनाक्रम में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा

ज्योति के मददगार और जासूसी के 7 अन्य आरोपी सलाखों के पीछे हैं. ये वो चेहरे हैं जिन्हें जासूसी के संगीन इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है. तमाम गिरफ्तारियां हरियाणा और पंजाब से हुई हैं. वहीं यूपी के रामपुर से भी एक शख्स को ATS ने जासूसी के आरोप में पकड़ा है. साथ ही ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती रखने वाली ओडिशा के पुरी की एक यूट्यूबर से भी IB ने पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा पर कई बड़े खुलासे... पहले पाक, फिर कश्मीर का दौरा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PAK एजेंट से संपर्क

पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार हो चुकी है और वो अभी पुलिस की रिमांड पर है. लेकिन उसे लेकर जो खुलासे हो रहे हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं. लेडी जासूस ज्योति पाकिस्तान जाती रहती थी और भारत की खुफिया जानकारी वहां भेजती थी. वो ISI के अधिकारियों के संपर्क में रही और ऐसे कई खुलासे हुए हैं जिनकी जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. पाकिस्तान पहुंचने के बाद ज्योति ने जो वीडियो बनाए थे, उससे अंजादा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान उस पर कितना मेहरबान था.

Advertisement

इन 6 आरोपियों की गिरफ्तारी

ज्योति मल्होत्रा की 5 दिन की रिमांड पुलिस को मिली तो तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश हो रही है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. ज्योति के पाकिस्तान कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं कि एक यूट्यूबर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने कैसे अपना जासूस बना लिया. आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही कि वो पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी के संपर्क में आने के बाद अपने वतन की खुफिया जानकारियों को दुश्मन देश को शेयर करने लगी. 

जासूसी कांड में मुख्य आरोपी ज्योति मल्होत्रा है. इसके अलावा मलेरकोटला से गिरफ्तार गजाला को आरोपी नंबर-2 कहा जा रहा है. इसके अलावा आरोपी नोमाल इलाही को पानीपत, अरमान को नूंह, यामीन मोहम्मद को मलेरकोटला, देविंदर सिंह ढिल्लो को कैथल से गिरफ्तार किया गया है. भारत के खिलाफ जासूसी का जाल बिछाने वाले ये 6 चेहरे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. ये सभी राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे थे और दुश्मन देश को अपने वतन की अहम जानकारियां साझा कर रहे थे.

पाकिस्तान उच्चायोग का कर्मचारी दानिश इन जासूसों का कॉमन कनेक्शन था. दानिश ने ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती की थी और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे. उसी दानिश ने मलेरकोटला से गिरफ्तार गजाला को पाकिस्ताान का वीजा दिलाया था. दानिश ने गजाला को पैसे भी भेजे थे, जिसे गजाला ने जासूसों को भेजे थे. गिरफ्तार यामीन मोहम्मद ने पैसे पहुंचाने में मदद की. गिरफ्तार देविंदर सिंह ढिल्लो ने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे थे. नूंह निवासी अरमान ने पाकिस्तानी एजेंट के लिए सिम मुहैया कराए थे और नोमान इलाही ने भी ISI हैंडलर्स के लिए जासूसी की थी.

Advertisement

ओडिशा के पुरी तक पहुंची जांच

जासूसी के नेटवर्क की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे होते जा रहे हैं. STF ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह से पूछताछ की. आरोप है कि हरकीरत ने ज्योति को पाकिस्तान का वीजा दिलाने और जत्थे के साथ पाकिस्तान भेजने में मदद की थी. हरकीरत की तस्वीरें भी पाकिस्तान उच्चायोग में ज्योति के साथ दिखी थीं. हालांकि हरकीरत को पूछताछ के बाद एसटीएफ ने छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: जासूसी के आरोप में फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के वीडियो से खुला राज, पाकिस्तानी अफसर से थे करीबी रिश्ते

उधर, ज्योति के जासूसी कनेक्शन की जांच ओडिशा तक पहुंची है. दरअसल 2024 में ज्योति पुरी गई थी और वहां की कंटेंट क्रिएटर प्रियंका सेनापति से दोस्ती की थी. आईबी और ओडिशा पुलिस ने अब प्रियंका से पूछताछ की है और जासूसी कनेक्शन की पड़़ताल कर रही है. हालांकि प्रियंका सेनापति ने सफाई देते हुए कहा है कि ज्योति सिर्फ उसकी दोस्त थी और वो यूट्यूब के जरिए संपर्क में आई थी. मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं, अगर जानती कि वो देश के खिलाफ जासूसी कर रही है तो कभी संपर्क नहीं रखती.

Advertisement

रामपुर और नूंह से दो आरोपी अरेस्ट

पाकिस्तान और ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी के रामपुर से शहजाद नाम के एक शख्स को ATS ने दबोचा है. वो तस्करी की आड़ में ISI के लिए जासूसी का काम कर रहा था. इसके अलावा हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तावडू उपमंडल के गांव कांगरका के एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दो दिन पहले राजाका गांव से अरमान की जासूसी के आरोप में हुई गिरफ्तारी के बाद हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement