scorecardresearch
 

'पूरा झारखंड जानता है... मैंने DSP बनाया', अफसर की पत्नी का पलटवार

पुलिस अफसर किशोर रजक पर उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. वर्षा ने दावा किया है कि किशोर रजक को उन्होंने ही डीएसपी बनाया. लेकिन शादी के बाद वह और उनके घरवाले प्रताड़ित करने लगे. दहेज की मांग करने लगे. यहां तक कि वर्षा ने किशोर रजक पर अन्य महिला से संबंध के आरोप भी लगाए.

Advertisement
X
किशोर रजक और उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव (Credit- Kishore Kumar Rajak/Facebook)
किशोर रजक और उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव (Credit- Kishore Kumar Rajak/Facebook)

झारखंड के रामगढ़ के DSP किशोर रजक पर पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, पुलिस अधिकारी किशोर रजक ने एक वीडियो जारी कहा था कि उनकी पत्नी उनके साथ मारपीट करती है और फिर उनके खिलाफ ही उल्टा मारपीट का मामला दर्ज करवा देती है. लेकिन इन आरोपों को वर्षा ने पूरी तरह से गलत बताया है. यहां तक कि वर्षा ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने एडिटेड वीडियो शेयर किया है.

आज  तक से बातचीत में वर्षा ने किशोर रजक की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों का जवाब दिया. वर्षा ने बताया कि पति किशोर रजक उनकी वजह से ही डीएसपी बन पाए हैं. उन्होंने कहा- पूरा झारखंड जानता है कि मैंने उन्हें डीएसपी बनाया है. पढ़ाई में सहयोग के लिए मैंने किशोर को लाखों रुपए दिए थे.

किशोर रजक से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए वर्षा ने कहा- साल 2014-15 के दौरान हमारी पहली मुलाकात हुई थी. किशोर यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे. तब मैं दिल्ली में जॉब करती थी. किशोर को पढ़ाई के दौरान कई मौकों पर मैंने पैसे दिए थे. उन पर लाखों रुपए खर्च किए. यहां तक कि ट्रेंनिग के दौरान भी मैंने पैसे दिए थे.

किशोर और वर्षा ने की थी लव मैरिज

Advertisement

वर्षा ने बताया कि डीएसपी बनने के बाद किशोर ने साल 2017 में शादी की. उनका कहना है कि 29 नवंबर को बनारस के एक कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी हुई.

इससे पहले किशोर रजक ने आरोप लगाया था कि पत्नी ने रेप की धमकी देकर उनसे शादी की थी. उन्होंने लिखा था- Mariage is Trapped and Accidental. जवाब में वर्षा ने कहा- धमकी देकर कोई कोर्ट में शादी कैसे कर सकता है? वह भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत.

वर्षा ने बताया कि शादी के बाद से किशोर रजक ने विवाद शुरू कर दिया था. किशोर के घरवाले उनकी दूसरी शादी करवाना चाहते थे. वर्षा ने कहा- किशोर के घरवालों की तरफ से 50 लाख रुपए दहेज की मांग की गई थी.

'घर से कई-कई दिन गायब रहते हैं किशोर'

वर्षा ने पति किशोर रजक पर अन्य महिला से संबंध होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा- एक महिला के साथ उनके संबंध हैं. किशोर रजक घर से कई-कई दिन गायब रहते हैं. होटल और सर्किट हाउस में रात बिताते हैं. 

वर्षा श्रीवास्तव का दावा है कि पति किशोर रजक और उनके घर वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जनवरी 2022 में पहली बार FIR दर्ज करवाई थी. वर्षा ने बताया कि इस मामले में कोर्ट में लिखित माफीनामा दाखिल करने के बाद किशोर कुमार को बेल मिली थी. लेकिन वर्षा ने बताया कि बेल पर छूटने के बाद पति दोबारा उन्हें प्रताड़ित करने लगे.

Advertisement

वर्षा के मुताबिक, इसके बाद किशोर रजक ने ज्यूडिशियल सेपरेशन के लिए रामगढ़ के एक कोर्ट में अर्जी दे दी. 11 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले में पत्नी वर्षा के पक्ष में फैसला सुनाया. वर्षा ने बताया कि कोर्ट में कहा गया- सिर्फ पत्नी को हैरेस करने के नियत से यह अर्जी दी गई थी.

वर्षा ने कहा- मेरे पक्ष में फैसला आने के बाद किशोर फिर से मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इसकी लिखित शिकायत मैंने डीजीपी झारखंड और झारखंड हाई कोर्ट में रिट पेटिशन के द्वारा की. 

'किशोर ने एडिटेड वीडियो किया शेयर'

वहीं किशोर रजक के वीडियो को लेकर वर्षा ने कहा- पति के सारे आरोप गलत हैं. शेयर किया गया वीडियो एडिटेड और क्रॉप्ड है. वीडियो के उस हिस्से को ट्रिम कर के हटा दिया गया है जहां पर वह मेरी पिटाई कर रहे थे. मैं बस अपना बचाव कर रही थी. बचाव के दौरान ही नाखून से उन्हें खरोंच आई थी.

3 सितंबर 2022 की घटना के बारे में बात करते हुए वर्षा ने कहा- पति किशोर ने सुबह गला दबाकर मेरी हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान मेरे सिर पर गंभीर चोट आई. इसके बाद मैंने थाना में फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मुझे एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.

Advertisement

वर्षा ने बच्चे को लेकर भी कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं. वर्षा ने बताया कि वह बच्चे का पालन-पोषण अपने पैसे से कर रही हैं. उन्होंने कहा- पति किशोर रजक ने यहां तक कहा था कि तुमने बच्चे को जन्म दिया है और इसका पालन-पोषण भी तुम ही करोगी. वर्षा ने बताया कि बच्चे के खर्चे के लिए उन्होंने डिस्ट्रिक्ट जज के पास शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

Advertisement
Advertisement