scorecardresearch
 

'पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसा', गृहमंत्री अमित शाह ने की CM भजनलाल शर्मा की तारीफ, गिनाईं राजस्थान सरकार की उपलब्धियां

इंटरनेशनल सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से PM मोदी ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया कि भारत के नागरिकों, सशस्त्र बलों और सीमाओं के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे जो ऐसा करने की हिम्मत करेगा, उसे इसका अंजाम भुगतना होगा.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के सीएम भजनलाल. (photo: X /@BhajanlalBjp)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के सीएम भजनलाल. (photo: X /@BhajanlalBjp)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भारत ने दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है कि कोई भी हमारे देश के नागरिकों, सीमाओं या रक्षा बलों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता और जो ऐसा करेगा, उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश की सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों की सराहना की. साथ ही उन्होंने सीएम भजनलाल की तारीफ करते हुए राजस्थान सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई हैं.

जयपुर के दादिया गांव में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा, 'कांग्रेस के शासन में देश को लगभग हर दिन आतंकी हमलों का सामना करना पड़ता था.'

'आतंकियों का किया खत्मा'

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, 'जब उरी हमला हुआ, पीएम मोदी ने निर्णायक कदम उठाया और सर्जिकल स्ट्राइक की गई. पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक की और जब पहलगाम में हमला हुआ तो ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया, जिसमें पाकिस्तान के अंदर आतंकियों को निशाना बनाकर उन्हें खत्म कर दिया.'

'गरीबी रेखा से ऊपर उठे 27 करोड़ लोग'

शाह ने कहा कि इन कार्रवाइयों ने वैश्विक स्तर पर एक मजबूत संदेश दिया है. 'मोदी जी ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया कि भारत के नागरिकों, सशस्त्र बलों और सीमाओं के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे जो ऐसा करने की हिम्मत करेगा, उसे इसका अंजाम भुगतना होगा. मोदी जी ने समृद्ध, सुरक्षित और विकसित भारत के सपने को साकार किया है'.

Advertisement

गृह मंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है.

शाह ने की राजस्थान सरकार की तारीफ

कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि कम वक्त में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय काम किए हैं. राजस्थान पेपर लीक की समस्या से जूझ रहा था. भजनलाल सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) बनाकर पेपर लीक माफिया को कड़ा संदेश दिया है.

उन्होंने बताया कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ने एक निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के MoUs पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपये के MoUs पर काम शुरू हो चुका है.

इसके अलावा राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर VAT कम किया और कई अन्य पहल कीं. शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए भी राज्य सरकार की सराहना की.

'सहकारिता के हैं आने वाले 100 साल'

अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र के महत्व पर जोर डाला और कहा कि पिछले 100 वर्षों में इसने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और आने वाले 100 साल सहकारिता के हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश के हर कोने तक सहकारिता पहुंचाने की दृष्टि से प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय स्तर पर सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है. आज देशभर के 98% ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी संस्थाएं सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. पिछले चार सालों में मंत्रालय ने सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 61 नई पहल शुरू की हैं.

उन्होंने बताया कि दो लाख नए प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिनमें से 40,000 PACS पहले ही स्थापित हो चुके हैं. इसके साथ ही PACS का कम्प्यूटरीकरण पूरा हो चुका है और सभी राज्यों ने नए मॉडल उप-नियमों को स्वीकार कर लिया है.

अमित शाह ने राजस्थान के कृषि योगदान की सराहना की और कहा कि सरकार ने ऊंटों की नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर रिसर्च शुरू किया है. इससे आने वाले सालों में ऊंटों का लंबे वक्त तक अस्तित्व सुनिश्चित होगा.

खाद्यान्न गोदाम और बाजरा आउटलेट्स का किया उद्घाटन 

वहीं, जयपुर दौरे के दौरान अमित शाह ने 24 खाद्यान्न भंडारण गोदामों और 64 बाजरा आउटलेट्स का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने सहकारी उत्पादों की एक प्रदर्शन का भी दौरा किया.

लोगों तक पहुंचे सहकारिता का लाभ: CM भजनलाल

Advertisement

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, 'हम ये सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सहकारिता के लाभ लोगों तक पहुंचे. मोदी जी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है कि हर लाभार्थी को केंद्र और राज्य की योजनाओं का पूरा लाभ मिले.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement