scorecardresearch
 

'चाहे जो कर लें, बंगाल में NRC लागू नहीं होने दूंगी...', एंटी-SIR रैली में ममता का अल्टीमेटम

कूचबिहार में 'एंटी-SIR' रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने NRC और SIR को "षड्यंत्र" बताते हुए कहा कि बंगाल में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनने देंगे. ममता ने केंद्र पर फंड रोकने, राजनीतिक साजिश रचने और बंगाल को "बाहरी दखल" से अस्थिर करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने कूचबिहार में एंटी-SIR रैली की है.
ममता बनर्जी ने कूचबिहार में एंटी-SIR रैली की है.

कूचबिहार में आयोजित एक बड़े एंटी-SIR रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला. SIR और NRC के खिलाफ लोगों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि यह दोनों योजनाएं बंगाल की नागरिकता और सामाजिक सौहार्द को कमजोर करने की साजिश हैं. उन्होंने साफ कहा कि, "आप चाहे जो कर लें, बंगाल में NRC लागू नहीं होने दूंगी. यहां कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनेगा. हम बंगाल की रक्षा करेंगे."

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर फर्जी नैरेटिव बनाकर वोटरों के नाम हटाने और डर फैलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मंच से कहा, "आपको दो साल चाहिए SIR लागू करने के लिए? इतनी लालच क्यों? क्या नागरिकों को बार-बार अपनी ही नागरिकता साबित करनी पड़ेगी? यह शर्म की बात है."

यह भी पढ़ें: बंगाल में बाबरी मस्जिद बनवाने का 'श्रेय' ममता बनर्जी के हिस्से आया, हुमायूं कबीर पीछे छूटे

ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि असम से बंगाल के लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, जो पूरी तरह असंवैधानिक है. ममता ने कहा, "एक राज्य दूसरे राज्य के मामलों में कैसे दखल दे सकता है? इतनी हिम्मत कहां से आती है?"

केंद्र पर बंगाल को फंड न देने का आरोप

Advertisement

रैली में ममता बनर्जी ने केंद्र पर बंगाल को फंड न देने, मनरेगा बंद करने, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और चुनाव से पहले "धन–बल की राजनीति" करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के समय उज्ज्वला के नाम पर या नकद वादों के जरिए वोट खरीदने की राजनीति करती है, जबकि उनकी सरकार लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाएं वर्षों से चला रही है.

यह भी पढ़ें: 'बिहार के बाद अब बंगाल की बारी...', NDA की मीटिंग में PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र

बंगाल की जनता के लिए खुद काम कर रहे- ममता

ममता ने रैली में एक नाटकीय कदम उठाते हुए केंद्र द्वारा भेजा गया ताजा पत्र मंच पर ही फाड़ दिया और कहा, "हम आपकी भीख पर नहीं चल रहे. यह नोटिस बेकार है. इसकी कोई वैल्यू नहीं. हम बंगाल की जनता के लिए खुद काम कर रहे हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement