
देश के अधिकतर राज्यों से ठंड की वापसी हो रही है. वहीं, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां गर्मी पड़ने लगी है. महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के तट वाले इलाकों में तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले तीन दिनों में तापमान में बढ़त देखी जाएगी. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के भी कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 18 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, हल्का कोहरा भी दिल्ली में रह सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो इस बार फरवरी में एक भी दिन बारिश नहीं हुई है, लेकिन 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में कोहरा रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 19 और 20 फरवरी को गाजियाबाद में भी काले बादल छाए रह सकते हैं.
मुंबई, गुजरात और गोवा में क्या है हाल
मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. वहीं, अगर अहमदाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा. गोवा की बात करें तो पणजी में आज न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है.
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिम हिमालयी क्षेत्र पर नजर आएगा. इसी के चलते आज लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. वहीं, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है.