scorecardresearch
 

Weather Today: उत्तर भारत में बढ़ा पारा, राजस्थान में गरज के साथ बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather News: देशभर के तमाम राज्यों में पारा बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों के दौरान देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में और बढ़त दर्ज की जाएगी. आइए जानते हैं आज के मौसम पर क्या है आईएमडी का अपडेट.

Advertisement
X
Weather Update (Representaional Image)
Weather Update (Representaional Image)

देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत तमाम राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखने को मिल सकती है. वहीं, पश्चिमी भारत के हिस्सों में बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश देखने को मिलेगी. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 11 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 16.0 और अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजधानी का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

राजस्थान के मौसम का हाल
राजस्थान के कई इलाकों में पारा 39 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है. वहीं, जोधपुर और बीकानेर में आज (मंगलवार), 11 अप्रैल 2023 को गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा में मौसम शुष्क बना रहेगा. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आने वाले दो दिनों के दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, लखनऊ में भी तापमान में बढ़त देखी जाएगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी आज तेज हवाएं चल सकती हैं. 

इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, केरल में हल्की बारिश के साथ 12 स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. 

 

Advertisement
Advertisement