scorecardresearch
 

Weather Today: उत्तर-पश्चिम भारत में अभी दूर है सर्दी का सितम! जानें दिल्ली समेत देशभर के मौसम का हाल

पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियां एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की प्रतीक्षा कर रही हैं, जो मध्यम से भारी बर्फबारी दे सकता है. जब तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक नहीं पहुंच जाता तब तक उत्तरी मैदानी इलाकों में अधिक ठंड महसूस नहीं होगी.

Advertisement
X
Delhi Weather (File Photo)
Delhi Weather (File Photo)

उत्तर-पश्चिम भारत में आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी सर्दी सामान्य है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य के करीब है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तर और उत्तर-पूर्व राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान तीस डिग्री से नीचे है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों और उत्तर और उत्तर-पूर्व राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच है. उत्तर भारत में अभी अच्छी ठंड की शुरुआत नहीं हुई है.

कब शुरू होगा सर्दी का सितम?

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियां एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की प्रतीक्षा कर रही हैं जो मध्यम से भारी बर्फबारी दे सकता है. जब तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक नहीं पहुंच जाता तब तक उत्तरी मैदानी इलाकों में सर्दी की ठंड महसूस नहीं होगी. जब पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी करने के बाद पूर्व की ओर चला जाता है, तो बर्फ से ढके पहाड़ों से बर्फीली ठंडी हवाएं देश के उत्तर, उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों की ओर बढ़ती हैं, जिससे तापमान में भारी गिरावट आती है.

पूर्वानुमान की मानें तो अगले 8 से 10 दिनों तक पश्चिमी हिमालय के पास आने वाले किसी भी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद नहीं है, इसलिए उत्तर-पश्चिम भारत के सभी राज्यों को सामान्य सर्दी के लिए नवंबर के अंत तक इंतजार करना होगा.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

दिल्ली का मौसम

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यानी 15 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतनम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही दिल्ली में अच्छा खासा कोहरा देखा जाएगा.प्रदूषण की बात करें तो कल भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 350 के पार रह सकता है, जो बेहद खराब की कैटेगरी में आता है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में 15 नवंबर तक सुबह कोहरा रह सकता है और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लखनऊ के मुकाबले नोएडा का तापमान काफी कम बना हुआ है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 12 रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी कोहरा या धुंध रहेगा. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन इलाकों में बारिश की संभावना

आज तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को कवर कर लेंगी. 15 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement