scorecardresearch
 

राजस्थान-मध्य प्रदेश में बरसेंगे बादल, जानें यूपी-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम

अभी एक हफ्ते तक देश के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उत्तराखंड में बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश जारी रह सकती है. हिमाचल में भी बारिश के साथ लैंडस्लाइड की खबरें लगातार आ रही हैं.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. पहाड़ी इलाकों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, जिससे नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. मैदानी इलाकों में भी खराब मौसम के चलते कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. लगातार बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति जारी की है. इसके अलावा कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के चलते 3 दिनों तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी जोरदार बारिश की आशंका जाहिर की है.

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तराखंड और हिमाचल के लिए बारिश बनी आफत

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश दोबारा आफत लेकर आई है. यहां भूस्खलन और पेड़ गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं. बारिश के चलते यहां नदियां और नालें उफान पर हैं. वहीं, लैंडस्लाइड के चलते भी दोनों राज्यों में कई रास्तों में आवाजाही बाधित है जिससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.  इसके अलावा मौसम विभाग ने अरब सागर में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. प्रशासन की तरफ से मछुआरों को समुद्र के पास जानें से बचने की सलाह दी गई है.

Advertisement

 

नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, नई दिल्ली में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.  इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. 

अगले 24 घंटे मौसम का हाल

स्काईमेट एजेंसी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

इसके आलावा पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, पूर्वी गुजरात और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक और उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement