scorecardresearch
 

Weather Today: गर्मी के बीच इन राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस मौसम गतिविधि (बारिश, आँधी, तेज हवाएँ, तूफान, ओलावृष्टि,) के कारण तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

Advertisement
X
Weather Today
Weather Today

उत्तर भारत के कई राज्यों में आज, 19 अप्रैल को मौसम मेहरबान होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सख्त गर्मी से राहत मिलेगी और कई इलाकों में तेज हवाएं, बिजली और बारिश देखी जा सकती है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम में नर्मी देखी जा रही है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस मौसम गतिविधि (बारिश, आँधी, तेज हवाएँ, तूफान, ओलावृष्टि,) के कारण तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. बता दें कि मौसम की गतिविधियां देर शाम और रात के समय ही बनेंगी. 20 अप्रैल को बादल छंटने के बाद तेज सतही हवाएं चलेंगी. इन स्थितियों के कारण अचानक पारा बढ़ने की संभावना नहीं है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इन दिनों अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गौरतलब है, अप्रैल महीने के अंत में दिल्ली का सामान्य तापमान लगभग 38°C तक पहुंच जाता है. वहीं पंजाब, हरियाणा में भी गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

आज से 21 अप्रैल के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में और 18 और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में तूफान, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन इलाकों में भी बारिश का अलर्ट

पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश और आंधी संभव है. 18 और 22 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है. 18 से 22 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट वर्षा हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement