मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 18 से 21 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. इसके अलावा बिहार, गुजरात और पश्चिम बंगाल में लू का अलर्ट जारी किया गया है.