देश के कई हिस्सों में सर्दी ने अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आज, 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक दिल्ली-पंजाब-राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलेगी. ठंड के साथ-साथ सुबह के समय घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं अगले 3 दिन के मौसम का हाल.
ये राज्य रहेंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक मध्य भारत, उससे सटे पूर्वी इलाके और उत्तर-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा आदि) में कोल्ड वेव यानी शीतलहर रहने की संभावना है. जबकि 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान) और इससे सटे पश्चिमी भारत में ठंड का सितम जारी रहेगा.
तापमान में गिरावट, कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक और गिर सकता है. इससे दिन में भी ठंड का अहसास ज्यादा होगा. सुबह के समय पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छा सकता है. इससे यातायात प्रभावित होने की संभावना है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज (मंगलवार), 9 दिसंबर को आसमान में आंशिक बादल रहेंगे. शाम के समय हल्की धुंध या कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन का तापमान अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
वहीं, अगले दो दिन में यानी 10-11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. 11 दिसंबर को रात का तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. जबकि 12 दिसंबर को शीतलहर पूरी तरह असर दिखाएगी. इस दौरान रात का तापमान 5-6 डिग्री तक जा सकता है. अगले तीन दिन सुबह के वक्त घना कोहरा रहने की संभावना है.