अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे. उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेडी वेंस और उनका परिवार 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे. जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे- इवान, विवेक और मीराबेल भी होंगे. भारत की यात्रा के दौरान जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. साथ ही जयपुर और आगरा जैसे सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी करेंगे.
बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं से साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. इटली में जेडी वेंस प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और वैटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो परोलिन से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे भारत आएंगे, जहां उनका नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा प्रस्तावित है. जेडी वेंस पीएम मोदी के साथ एक बैठक भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले फरवरी में फ्रांस में वेंस फैमिली से मुलाकात की थी. उन्होंने जेडी वेंस के दो बेटों और बेटी को गिफ्ट भी दिए थे. जिसके बारे में वेंस ने कहा कि उन्हें 'बहुत अच्छा लगा'. इस दौरान पीएम मोदी ने विवेक वेंस को लकड़ी की रेलगाड़ी का खिलौना, इवान वेंस को भारतीय लोक कला पर आधारित जिगसॉ पज़ल और मिराबेल को इको-फ्रेंडली वर्णमाला सेट गिफ्ट किया था. इस पर वेंस ने कहा था कि बच्चों को ये उपहार बहुत पसंद आए. मैं इस शानदार बातचीत के लिए उनका आभारी हूं.
व्यापार के लिहाज से भी अहम है जेडी वेंस का दौरा
जेडी वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है. दोनों देश इस साल के अंत तक पहले चरण का व्यापार समझौता पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. फरवरी में दोनों देशों ने एक दीर्घकालिक लक्ष्य के तहत 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना बनाई थी. हालांकि ट्रम्प प्रशासन की कड़ी टैरिफ नीति के चलते बातचीत में अब भी कई पॉइंट्स पेंडिंग हैं. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पक्ष प्रारंभिक चरण के लिए "टर्म्स ऑफ रेफरेंस" पर सहमत हो चुके हैं और 90 दिनों के भीतर सकारात्मक नतीजों की उम्मीद जताई गई है.