scorecardresearch
 

सीएम योगी का केरल दौरा कल, यूपी में करेंगे जापानी इंसेफेलाइटिस के वैक्सीनेशन की शुरुआत

केरल के लिए रवाना होने से पहले सीएम योगी सुबह 9.30 बजे जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम इंद्रधनुष 3.0 की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंचाई विभाग की योजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण
  • केरल में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 फरवरी को केरल के दौरे पर जाएंगे. सीएम योगी केरल में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. केरल रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ को 21 फरवरी के दिन दोपहर 12 बजे केरल रवाना होना है.

जानकारी के मुताबिक केरल के लिए रवाना होने से पहले सीएम योगी सुबह 9.30 बजे जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम इंद्रधनुष 3.0 की शुरुआत करेंगे. जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिंचाई विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करनी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10.30 बजे सिंचाई विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. यूपी में आयोजित कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ केरल रवाना होंगे, जहां उन्हें बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होना है. सीएम योगी के दोपहर 12 बजे यूपी से केरल के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है. सीएम योगी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि केरल में भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिंदुत्व का मुद्दा उठाती रही है. योगी आदित्यनाथ की छवि फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता की रही है, ऐसे में पार्टी केरल के चुनाव में उनका चेहरा आगे रखना चाहती है. यूपी के सीएम योगी का यह केरल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बता दें कि कुछ ही महीनों में केरल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement