केरल के त्रिवेंद्रम में एक हिन्दू संगठन की अपील के बाद मुस्लिम तहसीलदार का ट्रांसफर कर दिया गया है. केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले राज्य सरकार की ओर से कई ट्रांसफर किए गए हैं.
इन्हीं में से त्रिवेंद्रम में के. अंसार को यहां का तहसीलदार बनाकर भेजा गया. 4 फरवरी को अंसार का ट्रांसफर किया गया, लेकिन स्थानीय संगठन हिंदू एक्य वेदी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई. संगठन ने मांग करते हुए कहा कि स्थानीय स्वामी मंदिर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में तहसीलदार की भूमिका अहम होती है.
संगठन ने मांग करते हुए कहा कि इस कारण नॉन-हिन्दू को यहां तहसीलदार नहीं बनाना चाहिए. जिसके बाद रेवन्यू डिपार्टमेंट की ओर से तहसीलदार का ट्रांसफर कर दिया गया. अब आठ फरवरी को एक नया आदेश जारी किया, जिसके बाद के. अंसार का त्रिवेंद्रम से ट्रांसफर हो गया.
आपको बता दें कि जिस मंदिर का जिक्र किया गया, वहां मार्च में बड़ा धार्मिक कार्यक्रम होता है. ऐसे में चुनाव से पहले स्थानीय लोगों की आपत्ति को सरकार ने हल्के में नहीं लिया और तुरंत ही अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया.