scorecardresearch
 

Indian Railway: वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत... भारतीय रेलवे की त्रिवेणी हैं ये तीन ट्रेनें, जानें खासियत

Indian Railways Triveni: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों की त्रिवेणी के साथ अपने नेटवर्क को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. जल्द ही वंदे भारत का स्लीपर वर्जन भी लॉन्च होगा, जो लंबी दूरी की रात की यात्रा को आरामदायक बनाएगा.

Advertisement
X
Amrit Bharat Express, Namo Bharat Rapid Rail and Vande Bharat Train
Amrit Bharat Express, Namo Bharat Rapid Rail and Vande Bharat Train

भारतीय रेलवे तरक्की के नए कीर्तिमान स्थापित करने के साथ अपने नेटवर्क को आधुनिक बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है. देश की नई गति और प्रगति के प्रतीक के रूप में वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन तीनों ट्रेनों को रेलवे की त्रिवेणी कहा गया है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की खासियत.

82 वंदे भारत ट्रेनें होती हैं संचालित 
देश में अब 82 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, वंदे भारत एक चेयरकार ट्रेन है. साल 2019 में वंदे भारत के लॉन्च के बाद से ही यह ट्रेन अपनी स्पीड और कम्फर्ट के लिए चर्चा में रही है. अब इसका स्लीपर वर्जन यात्रियों के लिए लक्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम लेकर आ रहा है. भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन भी लॉन्च करने जा रहा है. अब तक केवल चेयर कार के रूप में उपलब्ध यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2026 में वंदे भारत स्लीपर में सफर कर सकेंगे. 

नमो भारत रैपिड रेल में क्या खास है? 
नमो भारत रैपिड रेल अन्य ट्रेनों की तुलना में कितनी अलग है इसका अंदाजा तो इसमें मिलने वाली खास सुविधाओं से लगाया जा सकता है. नमो भारत रैपिड रेल की कुछ प्रमुख विशेषताओं का जिक्र करें तो इसमें महिलाओं, बुज़ुर्गों और विकलांग यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें होने के अलावा खासतौर पर हर ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित एक कोच भी शामिल है. अन्य सुविधाओं की बात करें तो...
- नमो भारत ट्रेनों में व्हीलचेयर-स्ट्रेचर के लिए खास स्पेस है.
- यात्रियों की सहायता के लिए हर ट्रेन में एक अटेंडेंट उपलब्ध है.  
- इमरजेंसी की स्थिति में मदद के लिए कोच में दरवाज़ों पर पैनिक बटन है.

Advertisement

अमृत भारत ट्रेनों की विशेषताएं
अमृत भारत ऐसी पहली ट्रेन है, जिसमें पहली बार नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम है. इसके अलावा टॉकबैक यूनिट और गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं. यात्रा के दौरान आराम का विशेष ख्याल रखा गया है. ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर का उपयोग किया गया है, जिससे कोच जोड़ते या अलग करते समय झटका या शोर नहीं होता.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस के कोचों में कई आधुनिक फीचर जोड़े गए हैं. इसमें फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, आरामदायक सीटें और बेहतर बर्थ सम्मिलित हैं. हर शौचालय में इलेक्ट्रो–न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और फायर सप्रेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इस ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही, हर यात्री के लिए फास्ट चार्जिंग पोर्ट और पेन्ट्री कार जैसी सुविधाएं यात्रा को और सुखद बनाती हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement