scorecardresearch
 

'नफरत फैलाने वाला बयान...', बंगाली हिंदू वाले बयान पर टीएमसी का मिथुन चक्रवर्ती पर पलटवार

टीएमसी के महासचिव जय प्रकाश मजूमदार ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. एक दिन पहले मिथुन ने कहा था कि अगर 2026 में बीजेपी सत्ता में नहीं आई, तो हिंदू खत्म हो जाएंगे.

Advertisement
X
टीएमसी नेता जय प्रकाश मजूमदार ने भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर निशाना साधा
टीएमसी नेता जय प्रकाश मजूमदार ने भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर निशाना साधा

टीएमसी के महासचिव जय प्रकाश मजूमदार ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. एक दिन पहले मिथुन ने कहा था कि अगर 2026 में बीजेपी सत्ता में नहीं आई, तो हिंदू खत्म हो जाएंगे. उनके इस  बयान की आलोचना करते हुए मजूमदार ने कहा, "आज वे राजनीति के लिए सांप्रदायिक बातें कर रहे हैं. क्या वे मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा बोल सकते हैं? बंगाल में हिंदू हमेशा शांति से रहे हैं. मिथुन दा एक मशहूर अभिनेता हैं, लेकिन उनकी बातें शर्मनाक हैं. उनका बयान नफरत फैलाने वाला है और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहा है."

मजूमदार ने आगे दावा करते हुए कहा, "क्या वे मुंबई में जाकर कह सकते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से मुसलमानों को बाहर निकालो? वे हिंदुओं की बात कर रहे हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि उनके कई फिल्म प्रोजेक्ट दाऊद इब्राहिम के पैसों से बने हैं."

जब मजूमदार से पूछा गया कि यह एक गंभीर आरोप है तो उन्होंने जवाब दिया, "इसमें आरोप जैसी कोई बात नहीं, यह तो खुला सच है. कई लोगों को पता है कि उनकी फिल्मों को दाऊद इब्राहिम ने फाइनेंस किया था. अब वही व्यक्ति बंगाल आकर हिंदुओं की रक्षा की बात कर रहा है?"

मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा था?

बता दें कि बीजेपी के एक कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "हमें एक कारण से चुनाव जीतना होगा. बांग्लादेश इसका उदाहरण दे चुका है. अगर हम नहीं जीते, तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे. मैं दावे से कह सकता हूं कि अगर हम चुनाव हार गए, तो बीजेपी के हिंदू बंगालियों का अस्तित्व संकट में आ जाएगा, क्योंकि वे (टीएमसी) तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए, तो हमें खत्म कर देंगे."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement