scorecardresearch
 

सलमान, शाहरुख और पप्पू यादव को लॉरेंस के नाम पर कौन धमका रहा और क्यों धमका रहा है?

लॉरेंस बिश्नोई का नाम जब से चर्चा में आया है. उसके नाम पर कई सेलिब्रिटीज को देश के अलग-अलग इलाकों से धमकी भरे कॉल किये जा रहे हैं. धमकी देने वाले कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. लेकिन इनमें से अब तक किसी का भी कनेक्शन लॉरेंस गैंग के साथ नहीं निकला है.

Advertisement
X
Salman Khan/Shahrukh Khan/Pappu Yadav (File Photo)
Salman Khan/Shahrukh Khan/Pappu Yadav (File Photo)

सलमान खान, शाहरुख खान या फिर पप्पू यादव... पिछले कुछ दिनों में सेलिब्रिटी और राजनेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इन सेलिब्रिटीज को धमकी देने वालों की डिमांड और कारण अलग-अलग हैं. कोई सलमान से हिरण मामले में माफी मांगने की बात कह रहा है तो कोई उनसे पैसे की डिमांड कर रहा है. धमकी देने वाले कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. आइए आपको उन आरोपियों और उनकी डिमांड्स के बारे में बताते हैं.

> हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें 5 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से 6 नवंबर को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम भीकाराम जलाराम बिश्नोई (35) था, जिसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा था. भीकाराम ने फोन पर कहा था कि वह लॉरेस बिश्नोई का भाई है और अगर सलमान खान को जिंदा रहना है तो उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी. ऐसा न करने की सूरत में सलमान को 5 करोड़ रुपए देने होंगे. ऐसा नहीं किया तो सलमान को जान से मार दिया जाएगा. भीकाराम मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला था, जो वर्तमान में कर्नाटक के हवेली में रह रहा था. शुरुआती जांच में उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ कोई कनेक्शन नजर नहीं आया.

Advertisement

> इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान को नोएडा से गिरफ्तार किया था, जो दिल्ली का रहने वाला है. उसे सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. गुरफान का लॉरेंस गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया था.

> अप्रैल 2023 में मुंबई पुलिस को फोन करके रॉकी नाम के लड़के ने सलमान को मारने की धमकी दी थी. लड़के ने दावा किया कि सलमान को मार देगा. जिसके बाद पुलिस ने रॉकी नाम के लड़के को जोधपुर से गिरफ्तार किया था.

> मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था. इस मैसेज में शख्स ने खुद को लॉरेंस का करीबी बताते हुए सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह करवाने का दावा किया था. कुछ दिन बाद उसी व्हाट्सएप नंबर से एक और मैसेज मिला था, जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांगी थी. मैसेज करने वाले ने कहा था कि उससे ये मैसेज गलती से गया था और इसके लिए वो माफी चाहता है. पुलिस को मैसेज करने वाले शख्स की लोकेशन झारखंड में मिली थी. बाद में मैसेज करने वाले सब्जी विक्रेता शेख मौसिन (24) को जमशेदपुर से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
अमेरिका
सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई.

> बांद्रा पुलिस के पास 5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर शाहरुख खान के लिए कॉल आया था. फोन करने वाले ने कहा था- शाहरूख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना.. अगर उसने मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए , तो उसे मार डालूंगा. पुलिस ने पूछा- आप कौन बोल रहे हैं और कहां से बोल रहे हैं. फोन करने वाले ने कहा कि ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है, अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.

मामले की जांच में पुलिस को पता चला था कॉल रायपुर से किया गया है. जिस नंबर से कॉल किया गया वो फैजान खान नाम के व्यक्ति का निकला. फैजान ने आजतक को बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था.  हालांकि, पूछताछ में फैजान ने एक चौंकाने वाली बात बताई. उसने कहा कि उसने शाहरुख के खिलाफ दो समुदायों में दुश्मनी पैदा करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसीलिए उसे धमकी के केस में फंसाया जा रहा है. फैजान का आरोप है कि 'अंजाम' (1994) फिल्म में शाहरुख ने दिखाया कि उन्होंने एक हिरण की हत्या की है और वो अपने स्टाफ से उस हिरण का मांस पकाकर खाने को कहते हैं. फैजान का आरोप है कि फिल्म में इस तरह का सीन दिखाया जाना दो समुदायों में दुश्मनी का कारण बन सकता है. 

Advertisement

> पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सलमान खान को मिल रही धमकी के बाद एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कॉल आई थी, जिसे उन्होंने खुद साझा किया था. इसमें खुद को लॉरेंस का गुर्गा बताने वाले शख्स ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली थी. इस धमकी के बाद पप्पू ने केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. 

पप्पू यादव को धमकी देने वाले महेश पांडे को नवंबर की शुरुआत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. महेश पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में भी था. वह पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों को जानता था, लेकिन पप्पू से उसका सीधे कोई संपर्क नहीं था. वह पप्पू का पीए बनना चाहता था. आरोपी ने दुबई के नंबर से कॉल किया था. उसने इंटरनेट से लॉरेंस बिश्नोई का फोटो डाउनलोड कर व्हाट्सएप डीपी लगाई थी. फिर इसी नंबर से उसने धमकी दी थी. ये सिम दुबई में रहने वाली उसकी साली के नाम पर थी. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आजतक से बात करते हुए बताया था कि महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई लेना देना नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement