भारत की अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाया तो वहां के बिजनेसमैन से जमीन और नौकरी देने की घोषणा कर दी. अपने पाकिस्तानी प्रेमी के लिए पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपनाने वाली अंजू को एक बिजनेसमैन ने जमीन गिफ्ट में दी है. इसी के साथ नौकरी भी ऑफर की है. बिजनेसमैन ने अन्य लोगों से भी अंजू का सपोर्ट करने को कहा.
पाकिस्तानी बिजनेसमैन पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को अपनी कंपनी में नौकरी के साथ ही घर के लिए जमीन गिफ्ट की है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अंजू को पाकिस्तान में कोई समस्या न हो और यहां उसे घर जैसा महसूस हो.
अंजू और नसरुल्ला से मिलने पहुंचा पाक बिजनेसमैन
अब्बासी अंजू और नसरुल्ला से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और जमीन की पेशकश की. अब्बासी ने अंजू को एक चेक भी दिया, हालांकि चेक कितने का था, यह स्पष्ट नहीं है.
अब्बासी ने पाकिस्तान सरकार और देश के अन्य संपन्न लोगों से अंजू और नसरुल्ला की फैमिली का सपोर्ट करने को कहा. अब्बासी ने लोगों से कहा कि अंजू और नसरुल्ला को गिफ्ट दें.

अंजू को बिजनेसमैन ने दिया 272 वर्ग फुट का प्लॉट
अब्बासी ने कहा कि उनकी कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने अंजू को घर के लिए शहर में 272 वर्ग फुट का प्लॉट देने का फैसला किया है. एक बार फातिमा के दस्तावेजों के संबंध में कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उनकी कंपनी पाक स्टार ग्रुप अपने रियल एस्टेट बिजनेस में जॉब देगी.
पाकिस्तान जाकर अपनाया इस्लाम, अंजू बनी फातिमा
अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपना लिया है, अब वह फातिमा नाम से जानी जाती है. अंजू राजस्थान की शादीशुदा महिला है, जो नसरुल्ला से शादी करने पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत चली गई थी. साल 2020 में नसरुल्ला से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई और प्यार हो गया.

मूल रूप से भिवाड़ी की रहने वाली है अंजू
अंजू मूल रूप से राजस्थान के भिवाड़ी जिले की रहने वाली है. वह यहां पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर गई है. पाकिस्तान में अपने अब पति नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गई थी.
पाकिस्तान जाते समय अंजू ने पति से कही थी ये बात
अंजू ने भिवाड़ी से जाने से पहले अपने पति अरविंद से कहा था कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही है, लेकिन बाद में अरविंद को मीडिया के माध्यम से पता चला कि वह सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई है. इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. उसने कोर्ट जाकर नसरुल्लाह से शादी कर ली.

शक पैदा कर रही अंजू की ये कहानी
अंजू जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी. अंजू ने पहले कहा था कि वो सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान पहुंची है. वहीं, अगर उसके वीजा की तारीख पर गौर किया जाए तो वह 4 मई से लेकर 2 अगस्त तक वैलिड है. यहीं से उसकी बातों पर शक पैदा हो रहा है कि यह प्लान अचानक से नहीं बना, बल्कि पहले से बनाया गया है. इसीलिए उसने पहले ही पाकिस्तान का वीजा बनवा लिया था.
जहां महिलाओं पर इतनी पाबंदियां, वहां अंजू को आजादी कैसे?
दो दिन पहले एक वीडियो में अंजू नसरुल्ला और उसके साथियों के साथ डिनर करते हुए नजर आई थी, जबकि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में महिलाओं को पुरुषों के साथ बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं होती. वहां मुस्लिम कट्टरपंथियों की महिलाओं पर पाबंदियां होती हैं कि वह पुरुषों के साथ इस तरीके से खुलेआम खाना नहीं खा सकतीं, लेकिन अंजू के मामले में छूट मिल रही है.