Tamil Nadu, Jallikattu: कोरोना महामारी के बीच तमिलनाडु के मदुरै में बिना इजाजत 'जल्लीकट्टू' का खेल आयोजित करना लोगों को भारी पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ना करते हुए लोगों की भारी भीड़ खेल के दौरान जमा थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, कोरोना संकट के इस काल में अलंगानल्लूर कस्बे के पास पोधुम्बु गांव में 'येरुधुकट्टू' का आयोजन 17 दिसंबर को किया गया था. बता दें कि 'येरुधुकट्टू' खेल 'जल्लीकट्टू' का ही एक फॉर्म है. इस कार्यक्रम का आयोजन कलियुगमेई अय्यनार मंदिर में एक वार्षिक अनुष्ठान उत्सव के रूप में किया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आयोजन लोगों के कल्याण के लिए जरूरी था.
मालूम हो कि यहां 'जल्लीकट्टू' के आयोजन के दौरान भीड़ के बीच 14 बैलों को छोड़ा गया था. जहां लोग बैलों को काबू करने की कोशिश करते हैं. अंत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैल और शख्स को इनाम दिया जाता है.
फिलहाल, अलंगानल्लूर में 'जल्लीकट्टू' के आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति की आवश्यकता होती है, जो यहां पर नहीं ली गई. इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान सभाओं के लिए जरूरी दिशानिर्देशों का भी पालन नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-