26/11 मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है. उसने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की इजाजत मांगी है. उसके इस आवेदन पर अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को नोटिस जारी किया है. इस मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया है जो फिलहाल 18 दिनों की एनआईए की हिरासत में है. उसपर मुंबई हमलों में 166 लोगों की मौत और उसे इन हमलों के लिए वित्तीय और तार्किक समर्थन देने का आरोपी ठहराया गया है. वह पाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यापारी है, और आतंकी हमलों के लिए अमेरिका की जेल में बंद था.
यह भी पढ़ें: पेन, पेपर और कुरान... तहव्वुर राणा ने NIA से क्या-क्या मांगा? रोज हो रही 10 घंटे की पूछताछ
तहव्वुर राणा से इन प्रमुख पॉइंट्स पर हो रहा सवाल-जवाब
एनआईए के मुताबिक, तहव्वुर राणा की पूछताछ तीन प्रमुख पॉइंट्स पर केंद्रित है जिनमें - मुंबई हमलों की साजिश, हमलों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका और लश्कर-ए-तैयबा के साथ राणा के संबंध जैसे अहम सवाल हैं.
यह भी पढ़ें: आतंकी तहव्वुर राणा की आवाज से खुलेगा 26/11 का बड़ा राज... अब नॉइस-फ्री रूम में वॉइस सैंपल रिकॉर्ड करेगी NIA!
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद तहव्वुरण राणा को भारत किया गया प्रत्यर्पित
तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है. अमेरिका में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, राणा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी हुई और भारतीय जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ा सफलता हासिल की थी. अब 23 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई के दौरान यह देखा जाएगा कि कोर्ट उसके आवेदन पर क्या फैसले लेती है.