scorecardresearch
 

सड़क पर दो आवारा पशुओं की लड़ाई में चली गई शख्स की जान, VIDEO कर देगा हैरान

तमिलनाडु में दो पशुओं की लड़ाई में एक कोर्ट कर्मचारी की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में बस के नीचे आ जाने की वजह से 58 साल के शख्स की मौत हो गई. दरअसल दो पशुओं की लड़ाई के दौरान वहां से गुजर रहे उस व्यक्ति को गाय ने टक्कर मार दी जिससे वो सड़क पर जा गिरे और पीछे से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया.

Advertisement
X
दो पशुओं की लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत
दो पशुओं की लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली दो आवारों गायों की लड़ाई में एक शख्स की बीच सड़क पर मौत हो गई. ये हैरान करने वाली घटना शहर वन्नारपेट के पास हुई जहां दो पशुओं की लड़ाई में 58 साल के एक शख्स बस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

58 साल के इस मृत शख्स का नाम  वेलायुधराज है जो कोर्ट कर्मचारी थे. वो वेलायुधराज मजिस्ट्रेट कोर्ट में काम करते थे और बाइक से अपने दफ्तर जा रहे थे. घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें आप साफ देख सकते हैं दो आवारा गायें सड़क पर लड़ रही हैं. इसी दौरान वेलायुधराज वहां से अपनी बाइक से गुजर रहे थे और एक गाय ने उन्हें धक्का मार दिया.

यहां देखिए वीडियो

जानवर से धक्का लगते ही वेलायुधराज बीच सड़क पर बाइक से नीचे गिर गए और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए. बस ड्राइवर ने जब तक ब्रेक लगाया तब तक वो कुचले जा चुके थे और उनकी मौत हो गई.

जिस बस के नीचे आने से उनकी मौत हुई वो सरकारी बस थी. इस दिल दहला देने वाले हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले भी आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement