scorecardresearch
 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में फूट, हथियार सप्लाई को लेकर जग्गू भगवानपुरिया से ठनी, कभी था बेहद करीबी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को तीन बड़े गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ और पंजाब का सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाने वाला जग्गू भगवानपुरिया मिलकर चला रहे थे. लेकिन अब लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने जग्गू भगवानपुरियां से दूरी बना ली है लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की जग्गू भगवानपुरिया से ठन चुकी है.

Advertisement
X
जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई. (फाइल फोटो)
जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई. (फाइल फोटो)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसावला के कातिलों के गैंग (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) में फूट की खबर सामने आई है. गैंग में फूट की ये खबर तब सामने आई है जब बीते दिनों पंजाब के तरन तारन जिले के गोइंदवाल केंद्रीय जेल में गैंगवॉर में दो गैंगस्टर की मौत हो गई थी. इसकी जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली. जिस गैंग के दो गुर्गों की मौत हुई है, वो जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया के साथ जुड़े थे.

एक तरफ हुए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ 

एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग को तीन बड़े गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ और पंजाब का सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाने वाला जग्गू भगवानपुरिया मिलकर चला रहे थे. लेकिन अब लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने जग्गू भगवानपुरियां से दूरी बना ली है लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की जग्गू भगवानपुरिया से ठन चुकी है.

जग्गू को बताया पंजाब पुलिस का मुखबिर 

इधर, बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने जग्गू पर आरोप लगाया है की जग्गू ने ही सिद्धू मुसावला के 2 कातिलों का सुराग पंजाब पुलिस को दिया था जिसमे दो शूटर एनकाउंटर में मार दिए गए थे. बिश्नोई और उसके साथियों को शक है की जग्गू दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस को मुखबिरी करता है.  अब एक तरफ लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ हैं तो कभी इनका दोस्त रहा और अब दुश्मन बन चुका पंजाब का सबसे अमीर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया है.

Advertisement

बंद किया जग्गू से हथियार की सप्लाई लेना

सूत्र बताते हैं की लारेंस बिश्नोई एंड कंपनी को जग्गू भागवानपुरिया अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करवाता था लेकिन बदले में हर हथियार के कम से कम 5 लाख रुपए लेता था. फूट की वजह एक ये भी है. लारेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ के साथ मिल चुके हैं आतंकी लांडा और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा अब बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करवा रहे हैं.

जग्गू भगवानपुरिया गैंग के दो गुर्गों की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा कि उनकी मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप लेता है. लॉरेंस बिश्नोई इस समय जेल में है, जबकि गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठा है. एक बात ये भी है कि जेल में जिन दो गुर्गों की मौत हुई है, वो जग्गू के शार्प शूटर थे और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी भी. पिछले साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गैंग्सटर्स की दोस्ती में आई दरार

जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया गैंग पंजाब में जाना-पहचाना नाम है. वो कई खिलाड़ियों और कबड्डी लवर्स के लिए यूथ आइकन है. उसे पंजाब का सुपारी किंग भी कहा जाता है. जग्गू भगवानपुरिया को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता था.  वहीं, लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का जाना-माना अपराधी है और पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र नेता रह चुका है. अपने कारनामों की वजह से उसका जेल से आना-जाना भी लगा रहता है. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूटपाट और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

Advertisement

इसके अलावा गोल्डी बराड़ भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही है. वो सिर्फ 28 साल का है और उस पर दर्जनों आपराधिक केस दर्ज हैं. - अब गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई तो साथ हैं, लेकिन जग्गू भगवानपुरिया अलग है.  

 

Advertisement
Advertisement