scorecardresearch
 

'यहां के शासकों के बारे में मोहम्मद तुगलक जैसी धारणा', नोटबंदी पर रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार को घेरा

केंद्र सरकार ने 2000 के नोट को बंद करने का फैसला किया है. अब सपा सासंद राम गोपाल यादव ने इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''हम सब पढ़ते थे इतिहास में, दिल्ली से दौलताबाद, दौलताबाद से दिल्ली राजधानी बदली, मोहम्मद तुगलक ने. जिस तरह मोहम्मद तुगलक के बारे में जैसे लोग पहले सोचते थे , वही धारणा अब यहां के शासकों के बारे में बन गई है.''

Advertisement
X
राम गोपाल यादव (फाइल फोटो)
राम गोपाल यादव (फाइल फोटो)

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने 2000 के नोट बंद करने के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कर्नाटक में ये लोग (बीजेपी) बुरी तरह से हार गए हैं, उससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए 2000 के नोट बंद किए. इतना ही नहीं सपा सांसद ने राजधानी बदलने के फैसले का जिक्र कर कहा, जिस तरह मोहम्मद तुगलक के बारे में लोग सोचते थे, वैसी ही धारणा अब यहां के शासकों के बारे में बन गई है. 

राम गोपाल यादव ने कहा, ''हम सब पढ़ते थे इतिहास में, दिल्ली से दौलताबाद, दौलताबाद से दिल्ली राजधानी बदली, मोहम्मद तुगलक ने. वहां पानी नहीं था पीने का फिर वापस आ गया. जिस तरह मोहम्मद तुगलक के बारे में जैसे लोग पहले सोचते थे , वही धारणा अब यहां के शासकों के बारे में बन गई है.''

'2000 के नोट की छपाई में 1500 करोड़ बर्बाद किए'

सपा सांसद ने कहा, 2000 के नोट की छपाई में 1500 करोड़ रुपये लगे थे. अब ये दोबारा छपेंगे. हजारों करोड़ रुपये बर्बाद कर रहे हैं. इन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा, क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए? ये लोग किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए हैं. राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ये सिर्फ (नोटबंदी) इसलिए किया है कि कर्नाटक में बुरी तरह से हार गए हैं, उससे लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं. ये तो इस तरह से है कि दूसरे की अठेन करने के लिए अपनी आंख फोड़ लो. ये लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं.  

Advertisement

केंद्र ने 2000 के नोट किए बंद

मोदी सरकार ने 2016 में नोटबंदी की थी. तब 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद केंद्र सरकार 500 और 2000 के नए नोट लाई थी. अब केंद्र सरकार ने एक बार फिर नोटबंदी करते हुए 2000 के नोट बंद करने का ऐलान किया है. 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 के बीच 2000 रुपये के नोट आसानी से बदले जा सकते हैं.

2000 रुपये नोट धीरे-धीरे मार्केट से गायब हो रहे थे. लंबे समय से ये एटीएम से भी नहीं निकल रहे थे. रिजर्व बैंक धीरे-धीरे 2000 रुपये के नोटों को वापस ले रहा था. इसलिए कई बार ऐसे सवाल भी उठे थे कि क्या रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिए हैं क्या. यहां तक की ये सवाल संसद में भी उठा था. लेकिन तब सरकार ने साफ तौर पर कहा था कि 2000 रुपये के नोट पूरी तरह से मान्य हैं. लेकिन इस बात की जानकारी दी गई थी कि रिजर्व बैंक ने साल 2018-19 के बाद से 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की है.

 

 

Advertisement
Advertisement