scorecardresearch
 

छंटनी के दौर में कर्मचारियों को गिफ्ट में मिली Luxury Car, आठ साल से जुड़े होने का मिला इनाम

अहमदाबाद की त्रिध्या टेक लिमिटेड (Tridhya Tech Limited)  नाम की कंपनी के 13 कर्मचारियों को लग्जरी कार गिफ्ट की गई है. कंपनी के एमडी रमेश मारंड का कहना है कि हमारी कंपनी एक स्टार्टअप थी. कंपनी ने जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट करके सम्मानित किया है, वे सभी कंपनी के साथ शुरूआत से काम कर रहे हैं. 

Advertisement
X
निजी टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें.
निजी टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें.

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahamdbad) में एक आईटी कंपनी के मालिक ने अपने 13 कर्मचारियों को लग्जरी कार गिफ्ट है. बताया गया कि 8 साल पहले शुरू हुई इस आईटी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में हैं. देश-विदेश में कई कंपनियों में छंटनी चल रही है, ऐसे में चमचमाती कार गिफ्ट में पाकर कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा.

कंपनी की ओर से उन कर्मचारियों को कार गिफ्ट की गई है, जो कंपनी की शुरूआत से उसके साथ जुड़े थे. वहीं, कार पाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मेहनत आज रंग लाई है.

गिफ्ट की गई कारें.
कर्मचारियों को गिफ्ट की गई कारें.

8 साल पहले शुरू हुई थी त्रिध्या टेक लिमिटेड

दरअसल, अहमदाबाद की त्रिध्या टेक लिमिटेड (Tridhya Tech Limited)  कंपनी के 13 कर्मचारियों को लग्जरी कार गिफ्ट की गई है. कंपनी के एमडी रमेश मारंड का कहना है कि हमारी कंपनी एक स्टार्टअप थी. जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट करके सम्मानित किया गया है, वो सभी शुरुआती दौर से कंपनी के साथ जुड़े थे. 

इन लोगों ने स्टार्टअप पर भरोसा करके अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर कंपनी ज्वाइन की थी. इस कंपनी को बढ़ाने में दिन-रात मेहनत की. कंपनी के एमडी रमेश मारंड ने यह भी कहा कि अब हम कंपनी के बाकी के कर्मचारियों को कार गिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement
अपनी-अपनी गाड़ियों के साथ खड़े कर्मचारी.
अपनी-अपनी गाड़ियों के साथ खड़े कर्मचारी.

मेहनत की रंग लाई

कंपनी की तरह से गिफ्ट में लग्जरी कार मिलने पर कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कर्मचारियों ने कहा कि हम शुरूआत से ही यहां पर काम कर रहे हैं. आज हमारी कंपनी ग्लोबल लेवल पर काम कर रही है. कंपनी में कर्मचारियों की मेहनत को सराहा जाता है. कार पाकर हम लोग बहुत खुश हैं.

विदेशों में कंपनी की ब्रांच

एमडी रमेश मारंड ने बताया कि उनकी कंपनी का काम एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया तक फैला हुआ है. हमारी कंपनी बीएफएसआई, हेल्थकेयर, इंश्योरेंस, रिटेल और एनर्जी जैसे उद्योगों के लिए सॉफ्टवेर तैयार करती है. साथ ही कई कंपनियों को टेक सपोर्ट देती है.

Advertisement
Advertisement