
अप्रैल का महीना करीब है, इसके साथ ही अगला वित्तीय वर्ष भी आने वाला है. ऐसे में कई लोग अपनी छुट्टियों का इस्तेमाल करने के लिए बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो इस बार मार्च के महीने में विदेशी ट्रिप के बारे में सोच सकते हैं. भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए सिंगापुर और मलेशिया घूमने का खास टूर पैकेज लाया है. आइये जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
सिंगापुर और मलेशिया के 7 रात और 8 दिन के इस टूर की तारीख 23 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक है. जिसकी शुरुआत पटना एयरपोर्ट से होगी, फिर सिंगापुर जाएंगे और ये यात्रा पटना में ही खत्म होगी. इस पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
इन जगह पर घूमने का मौका
कितना किराया

सिंगापुर और मलेशिया के इस टूर पैकेज का दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 1,09,358/- रुपये प्रति व्यक्ति और अकेले व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 1,27,575/- रुपये निर्धारित की गई है. वहीं ,बच्चे को साथ ले जाने पर इसकी कीमत अलग है.