मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर से सुर्खियों में है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पिछले कुछ सालों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक्टर सलमान खान को लेकर होती है. बिश्नोई कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है. कुछ दिन पहले सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. लेकिन इसी बीच बिश्नोई समाज ने सलमान खान को माफ करने के लिए एक शर्त रखी है...
बिश्नोई समाज ने सलमान के सामने रखी ये शर्त
अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के सचिव हनुमान बिश्नोई ने कहा कि लॉरेंस कैसे गलत है? पहले तो उसने माफी मांगने के लिए बोला लेकिन जब वो माफी नहीं मांग रहे हैं तो फिर सलमान दंड के भागी हैं. उन्होंने कहा कि लॉरेंस धार्मिक है और उसकी भावना आहत हुई है. वहीं, बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि लॉरेंस हमारे समाज का लड़का है और वो सलमान से माफी की बात कह रहा है तो अहिंसा की बात कह रहा है. सलमान की तरफ से अगर माफी का प्रस्ताव आता है तो हम समाज के सामने रखेंगे .
वहीं, राजस्थान के बीकानेर में बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि अगर सलमान खान बीकानेर आकर गुरु जम्भेश्वर की समाधि स्थल पर माफी मांग लें तो उन्हें लॉरेंस बिश्नोई माफ कर देगा. दरअसल, बिश्नोई समाज के सबसे बड़े धर्मस्थल 'मुकाम मुक्ति धाम' के लोग सलमान खान को अपराधी और लॉरेंस विश्नोई को धर्म परायण मानते हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान की बढ़ी सिक्योरिटी, मुश्किल दौर से गुजर रहा 'खान परिवार', अरबाज खान बोले- फैन्स का प्यार...
जम्भेश्वर महाराज ने की थी स्थापना
540 साल पहले बिश्नोई समाज की स्थापना करने वाले गुरु जम्भेश्वर महाराज ने मुकाम में समाधि ली थी. यहां के लोगों का कहना है कि सलमान खान अगर यहां आकर माफी मांगे तो हम उन्हें माफ करने की सोच सकते हैं. उनका कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई धर्म की रक्षा कर रहा है. बिश्नोई समाज में क्षमा करने के नियम हैं. मगर उसके लिए सलमान खान को यहां आकर माफी मांगनी होगी. यहां के लोगों का कहना है कि लॉरेंस का परिवार बिश्नोई समाज में धर्म गुरु भी रहा है.
जानें क्यों सलमान को मारना चाहता है लॉरेंस विश्नोई
बता दें, सलमान पर 1998 में 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग की दौरान दो ब्लैक बक यानी काले हिरण को मारने का आरोप लगा था. बिश्नोई समाज काले हिरण को पवित्र मानता है. लॉरेंस विश्नोई भी इस समुदाय का हिस्सा है. उसने कई बार धमकी दी है कि वो सलमान खान की हत्या करेगा.
पिछले कुछ सालों में सलमान को कई धमकियां मिली हैं. खबर आई थी कि बिश्नोई गैंग ने इस साल जून में एक्टर को उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर मारने की प्लानिंग की थी. इस साजिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनके फार्महाउस के पास उनकी कार रोककर और उन्हें एके-47 राइफलों से गोली मारकर उनकी हत्या करने की योजना बनाई थी.