फ्रांस में मंगलवार को रंगारंग अंदाज में कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है. इसमें शामिल होने पहुंचे केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए ढाई करोड़ रुपए तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. ठाकुर ने यहां इंडिया पवेलियन का उद्घाटन भी किया.
मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए सरकार तमाम सहूलियतें देगी. भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग के लिए 2.50 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी. इसके साथ ही को-प्रोडक्शन के लिए 2 करोड़ तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा. ठाकुर ने यहां भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही IFFI के 53वें एडिशन के पोस्टर का अनावरण किया.
#IndiaAtCannes🎬
I'm delighted to announce today in #Cannes an incentive scheme for audio-visual co-production & shooting of foreign films in India with a cash incentive of up to 30% with a cap of💲260,000: I&B Minister @ianuragthakur pic.twitter.com/defiZDQxY6— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) May 18, 2022
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय सिनेमा मानवीय प्रतिभा, विजय और नए भारत की कहानी है. पिछले सात दशकों में सिनेमा हमारे सॉफ्ट पावर के साधन के रूप में उभरा है. वहीं, फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने कहा कि भारतीय सिनेमा ने दुनिया को भारत को बेहतर तरीके से जानने में मदद की है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सबसे बड़े भारतीय दल के साथ कान्स फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे हैं. पहली बार भारत को कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा दिया गया है. इसी साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर की परंपरा शुरू की गई है. यह सम्मान उस समय मिल रहा है जब फ्रांस और भारत अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे कर रहे हैं. फिल्म जगत के सबसे पुराने महोत्सवों में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा.
#IndiaAtCannes
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) May 18, 2022
We have started the world's largest film restoration project under the National Film Heritage Mission. As part of this drive. 2200 movies across languages and will be restored to their former glory - I&B Minister @ianuragthakur #CannesFilmFestival @NFAIOfficial pic.twitter.com/cbdU7nvtLL
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय दल में अनुराग ठाकुर के अलावा ए.आर. रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान शामिल हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण भी भारत की जोरदार मौजूदगी पेश कर रही हैं. दीपिका यहां जूरी का हिस्सा हैं.