scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब नौ बजे नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम और नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव, हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है.

Advertisement
X
सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में ढेर किए तीन नक्सली. (फाइल फोटो)
सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में ढेर किए तीन नक्सली. (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के ढेर कर दिया है. नक्सलियों के पास से टीम ने हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. 

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब नौ बजे उस वक्त मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी.

उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की 202 वीं और 210 वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल थे. DRG राज्य पुलिस की एक यूनिट है.

हथियार और विस्फोटक बरामद

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव, हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

आपको बता दें कि इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 138 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 122 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement