scorecardresearch
 

'दलाल, पत्तलचट्टे, गोबर, कीचड़', सोशल मीडिया पर आक्रामक हुई सपा की मीडिया सेल

समाजवादी पार्टी के एक ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेताओं पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए. इन ट्वीट में दलाल, पत्तलचट्टे, गोबर, कीचड़ जैसे शब्द इस्तेमाल किए गए. जवाब में बीजेपी नेता उन्हें संभलने की नसीहत देते दिखे लेकिन इनपर इसका बिल्कुल भी प्रभाव पड़ता नहीं दिखा.

Advertisement
X
Twitter पर बेहद आक्रामक होकर ट्वीट कर रहा समाजवादी पार्टी का मीडिया सेल
Twitter पर बेहद आक्रामक होकर ट्वीट कर रहा समाजवादी पार्टी का मीडिया सेल

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी भारी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. इसकी वजह से समाजवादी पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विरोधियों को लेकर कई ट्वीट किए गए. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेताओं को दलाल, पत्तलचट्टे लिखा गया.

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के वेरिफाइड हैंडल से उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर उन्हें तू-तड़ाक कर जवाब दिया गया. दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी उपचुनाव के नतीजों से पहले एक ट्वीट किया था और फिर डिलीट कर दिया था.

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा था- आज यूपी के उपचुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे! हालांकि इस ट्वीट को केशव प्रसाद ने बाद में डिलीट कर दिया था. लेकिन इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट किया.

'सुना है तुम पेरिस गए हो'

सपा मीडिया सेल ने लिखा- सुना है तुम पेरिस गए हो? पेरिस तो सुगंध और फैशन का शहर है, तुम्हें फैशन के बारे में अकल नहीं, रही बात सुगंध की तो उससे भी तुम्हारा दूर दूर का रिश्ता नहीं क्योंकि तुम्हें जीवन भर तुम्हारे कमलदल ने कीचड़ और गोबर ही सुंघाया है.. ट्वीट डिलीट करके भागने वाले भगोड़े.

Advertisement

इसी ट्वीट के दूसरे हिस्से में समाजवादी पार्टी का मीडिया सेल केशव प्रसाद की औकात तक जा पहुंचा. लिखा- पेरिस लैंड करते ही सबसे पहले अपना ट्वीट डिलीट करने वाले और सिराथू की जनता द्वारा भगाए गए भगोड़े को पेरिस के लोग भी खदेड़ कर भगाएंगे. मैनपुरी में तुम्हारी अपील/जनसभाओं तुम्हारे मौर्य समाज ने सपा को भारी संख्या में वोट दिया क्योंकि पूरे यूपी का पिछड़ा वर्ग तुम्हारी औकात जानता है.

इसके बाद सपा मीडिया सेल ने एक पत्रकार पर भद्दी बातें लिखीं. इसके जवाब में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला ने लिखा- अधजल गगरी छलकत जाये. यही हाल है आखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का. लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का बयान ओछी मानसिकता का प्रतीक है.

जवाब में सपा मीडिया सेल ने मनीष शुक्ला समेत 4 बीजेपी नेताओं को केशव प्रसाद मौर्य का दलाल बता दिया. लिखा- फिर से कह रहा हूं केशव प्रसाद मौर्य के 4 दलाल राकेश त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, नवीन श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी हुए जलील. और जो अधजल गगरी छलकने की बात तुम कर रहे हो वो गगरी दरअसल गोबर और कीचड़ से भरी है. जो आज तुम भाजपाइयों के मुंह पर छलक रही है. और तुम दलाल, पत्तलचट्टे का चेहरा काला कर रही!

सपा मीडिया सेल के वार यही नहीं रुके. मीडिया सेल ने फिर से मनीष शुक्ला के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- सुन रे श्रीकांत शर्मा के पूर्व दलाल और चप्पल चट्टे जनता ने आज अपना जनमत देकर तुम भाजपाइयों और बिकाऊ दलाल पत्तलकारों को अपना तमाचा नहीं बल्कि जोरदार "चट्ठा" मारा है, तमाचे से ज्यादा करारा "चट्ठा" होता है जो अक्सर तुम बचपने में गली मुहल्ले में खाए होंगे!

सपा मीडिया सेल के ट्वीट पर बीजेपी नेता ने चेतावनी दी. लिखा- हे सरस्वतीविहीन अखिलेश यादव आपकी यह भाषा आपको गर्त में ले जायेगी. मुझे पता है समाजवादी पार्टी मीडिया सेल स्वयं आप चलवाते हो.

इस पर भी समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने अपने पुराने लहजे में ही जवाब दिया. लिखा- सुन मनीष शुक्ला, ये ज्ञान अपने उन आकाओं को देना जो पिछले 10 वर्ष से भाषाई मर्यादा भूलकर सत्तामद में विपक्ष पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं. जिस दिन सत्ता परिवर्तन हुआ उस दिन जनता तुम भाजपाइयों को जूतों से पीटेगी, भाजपा का नामलेवा कोई नहीं रहेगा, अहंकार का हश्र आज सामने है!

Advertisement

बैनर में अखिलेश यादव की फोटो

सपा के इस वेरिफाइड ट्विटर हैंडल के पिन किए गए ट्वीट में लिखा गया है- 'सुन लो और समझ लो भाजपाइयों! अब सपा का सिर्फ एक ही सूत्र है- शठे शाठ्यम समाचारेत. अर्थात जो जैसा करे, उसके साथ वैसा ही व्यवहार करो.' इस हैंडल के बैनर पर अखिलेश यादव की फोटो लगी है.

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. इसमें समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भारी जीत की तरफ बढ़ रही हैं.

Advertisement
Advertisement