scorecardresearch
 

DRDO की झांकी से जवानों के करतब तक, विदेशी मेहमान और भारत की ताकत का प्रदर्शन, आज ऐसा होगा कर्तव्य पथ का नजारा

गणतंत्र दिवस के मौके पर DRDO राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अपनी झांकी को प्रस्तुत करेगा. इसमें 'रक्षा कवच-मल्टी-डोमेन खतरों के खिलाफ मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन' थीम के साथ झांकी में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल होंगी. वहीं समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र वायुसेना का 'फ्लाई-पास्ट' होगा.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस की परेड (सांकेतिक तस्वीर)
गणतंत्र दिवस की परेड (सांकेतिक तस्वीर)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ राजकीय समारोह में भाग लेंगी. इस साल गणतंत्र दिवस का समारोह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सैन्य कौशल का एक अनूठा मिश्रण होगा. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि हैं.

गणतंत्र दिवस के समारोह को खास बनाने के लिए इस बार 10 हजार विशेष अतिथियों को बुलाया गया है, जिससे जनभागीदारी को बढ़ाया जा सके. रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों से आए ये विशेष अतिथि 'स्वर्णिम भारत' के निर्माता हैं. ये वो लोग हैं, जिन्होंने अलग- अलग क्षेत्रों में अपना अहम योगदान दिया है. गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होकर करीब 90 मिनट तक चलेगी. ये समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की यात्रा के साथ शुरू होगी.

डीआरडीओ की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र

26 जनवरी के परेड के मौके पर DRDO राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अपनी झांकी को प्रस्तुत करेगा. इसमें 'रक्षा कवच-मल्टी-डोमेन खतरों के खिलाफ मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन' थीम के साथ झांकी में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल होगी. वहीं 155 मिमी/52 कैल एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम होगा. साथ ही इस झांकी में साल 2024 की कई प्रमुख उपलब्धियों को भी दिखाया जाएगा.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर: गणतंत्र दिवस: 61 घुड़सवार सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगे परेड कमांडर के बेटे अहान

झांकी में दिव्यास्त्र (मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल), हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल, हल्का बुलेटप्रूफ जैकेट,स्वदेशी सुरक्षित सैटेलाइट फोन और यूजीआरएएम असॉल्ट राइफल को भी शामिल किया गया है.

भारतीय वायुसेना लोगों का ध्यान खींचेंगी

आज की परेड का मुख्य आकर्षण का केंद्र 'फ्लाई-पास्ट' होता है. 'फ्लाई-पास्ट' को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक होते हैं. इसमें भारतीय वायुसेना अपना करतब दिखती है. भारतीय वायुसेना के 40 विमान या हेलीकॉप्टर -22 लड़ाकू जेट, 11 विमान और सात हेलीकॉप्टर अपनी तरफ लोगों का ध्यान खिंचेंगे. फ्लाई-पास्ट में राफेल, Su-30, जगुआर, C-130, C-295, C-17, AWACS, डोर्नियर-228 और An-32 विमान, अपाचे और Mi-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर: 6 लेयर की सिक्योरिटी, 15 हजार जवान और AI कैमरे... गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस ने की खास तैयारी

कर्तव्य पथ एनसीसी की लड़कियां करेंगी ंमार्च

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एनसीसी की लड़कियों की मार्चिंग टुकड़ी एसडब्ल्यू का नेतृत्व जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सीनियर अंडर ऑफिसर एकता कुमारी करेंगी. वहीं मार्चिंग करने वाले सभी लड़कों के दल एसडी का नेतृत्व महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी प्रसाद प्रकाश वाइकुल करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 148 स्वयंसेवकों के मार्चिंग दल का नेतृत्व पंजाब के दीपक करेंगे.

यहां पढ़ें पूरी खबर: सरपंच, कारीगर, पैरा एथलीट... गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेंगे ये 10 हजार खास मेहमान

Advertisement

मोटरसाइकिल राइडर भी आज कर्तव्य पथ पर अपना करतब दिखाएंगे. टीम बुलेट सैल्यूट, टैंक टॉप, डबल जिमी, डेविल्स डाउन, लैडर सैल्यूट, शत्रुजीत, मर्करी पीक, इन्फो वॉरियर्स, लोटस और ह्यूमन अपनी बहादुरी और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement