राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को अचानक हालात बिगड़ गए, जब शहर के औद्योगिक क्षेत्र और बस डिपो के आसपास जहरीली हवा से करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग शहर के इंडस्ट्रियल एरिया और बस डिपो के आसपास रहने वाले हैं. इन इलाकों में बीते कुछ दिनों से प्रदूषित हवा की वजह से लगातार बदबू और धुंध जैसा माहौल बना हुआ था.
यह भी पढ़ें: प्रदूषण की मार से त्रस्त दिल्ली, सख्त हुए ग्रैप-3 नियम, वर्क फ्रॉम होम को मंजूरी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय हवा में अचानक तीखापन बढ़ गया, जिसके बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई.
इलाके के पास स्थित LBS स्कूल के बच्चों ने भी सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत की. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल होती जा रही है, लेकिन स्थिति सुधारने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: प्रदूषण पर एक्शन... नोएडा-गाजियाबाद में डीजल ऑटो बैन, यूपी के इन जिलों में भी लगेगा प्रतिबंध
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, भर्ती सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में हवा में प्रदूषण के कारण एलर्जी और सांस संबंधी दिक्कतों की आशंका जताई है.